निगम कर्मचारी रहेगें स्वस्थ तभी रहेगा शहर स्वस्थ-मेयर

निगम के सैकड़ों “कर्मवीरों” का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
महापौर की पहल पर 253 कर्मचारियों की हुई थर्मल स्केनिंग व अन्य महत्वपूर्ण झांच
ऋषिकेश-कोविड 19 के खिलाफ जंग में चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों की तरह ही रियल हीरो बनकर दिनरात राहत कार्यों में जुटे नगर निगम कर्मचारियों का आज स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।महापौर अनिता ममगाई के आदेशानुसार नगर को कोरोना से बचाने के लिए स्वच्छता अभियान चलाने वाले और आवश्यक सेवाओं में तत्पर रहने वाले तमाम कर्मवीरों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम प्रागंण में नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल सहित तमाम 253 निगम कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
राजकीय हास्पिटल की डा शुभा ने सभी कर्मचारियों का थर्मल स्केनर सहित सभी महत्वपूर्ण जांच की।इस दौरान 17 कर्मचारियों में मामूली रूप से बुखार एवं जुकाम की शिकायत पायी गई जिन्हें ऐतिहातन एम्स हास्पिटल में सुरक्षा के दृष्टिगत अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराने को कहा गया है।नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि शहर को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है उनका खुद स्वस्थ होना बेहद आवश्यक है।वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में शहरवासियों को हर संभावित खतरे से बचाने के लिए निगम के सैकड़ों कर्मवीर अपनी जान की वरवाह किए बगैर दिनरात आवश्यक सेवाओं को बनाने में अपना योगदान कर रहे हैं।निगम के तमाम कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के उदेश्य से आज तमाम कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है।उन्होंने बताया कि
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर नगर में प्रतिदिन नियमित रूप से सफाई का कार्य किया जा रहा है ,इसके अलावा नगर को सैनिटाइज ,कीटनाशक छिड़काव के साथ-साथ फागिंग भी कराई जा रही है । कर्मचारियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है ।इन कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्य के दौरान मास्क लगाएं ,हैंड ग्लब्स पहने और समय-समय पर सैनिटाइज करें साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखें । उन्होंने भी बताया कि समय-समय पर इन कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा जायेगा । महापौर के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर पूरी सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है ।