भाजपा मंडल ने सादगीपूर्ण तरीके से मनाया स्थापना दिवस

ऋषिकेश- भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर भाजपा ऋषिकेश मंडल द्वारा कोरोना कोविड 19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंस को बनाये रखते हुए मंडल अध्यक्ष दिनेश सती एवं महामंत्री हिमांशु संगतानी ने मंडल कार्यालय में स्व. पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं स्व. डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।स्थापना दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने वीडियो सन्देश के माध्यम से ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा ने 40 बर्ष राष्ट्र को समर्पित किये है और इन 40 वर्षों में भाजपा के सभी कार्यकर्तओं ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है।
अध्यक्ष दिनेश सती ने सभी बूथ अध्यक्षों से निवेदन किया कि प्रत्येक बूथ में 40 वे स्थापना दिवस को दृष्टिगत सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए फोन के माध्यम से 40 कार्यकर्तओं को प्रधानमंत्री फंड में अपना 100 रुपये का सहयोग प्रदान करने की बात कही।महामंत्री हिमांशु संगतानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के 40 वे स्थापना दिवस को इस महामारी में सादगी पूर्वक दीनदयाल के “अंत्योदय” जैसे विचार को आगे बढ़ाते हुए आज 40 मोदी किट (सूखा राशन) जरूररमन्दों तक पहुँचाने का कार्य किया गया है। जरूररमन्दों के लिये मोदी टिफिन योजना को कार्यकर्ताओ द्वारा निरन्तर सहयोग मिल रहा है और आज 400 मोदी टिफिन की व्यवस्था की गई।इस अवसर पर नमामि गंगे प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता, युवा मोर्चा के नगर मंत्री सिद्धार्थ डंगवाल उपस्थित थें।