एसडीआरएफ चौकी पर लांयस क्लब रायँल ने दी राहत सामग्री

ऋषिकेश-कोरोना आपदा में पुलिस प्रशासन के लिए लांयस क्लब सबसे ज्यादा मददगार संगठन बनकर उभरा है।ऋषिकेश में जनता कफ्र्यू के बाद से क्लब के सदस्य लगातार कोरोना जंग में अपनी सक्रिय भागेदारी निभा रहे हैं।रविवार को थाना रानी पोखरी में पुलिस को कच्चा राशन सौपने के बाद सोमवार को अपने अभियान का कारवां आगे बड़ाते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा ढाल वाला में एसडीआरएफ चौकी पर 11 बैग कच्चा राशन दिया गया।
क्लब के अध्यक्ष लविश अग्रवाल ने बताया कि कल एसडीआरएफ चौकी द्वारा लायंस क्लब रॉयल के कोषाध्यक्ष को बताया गया था कि ढालवाला में 11 जरूरतमंद परिवार के लिए 1 महीने के कच्चे राशन की आवश्यकता है।क्लब द्वारा तुरंत ही 11 कट्ठा राशन जिसमें 5 किलो आटा, 5 किलो चावल , 1 किलो नमक , 1 लीटर तेल , 2 किलो दाल , 250 ग्राम मिक्स सब्जी मसाला का पैक बनाकर आज एसडीआरएफ चौकी पर दिया गया ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लविश अग्रवाल, सचिव पुनीत गर्ग , कार्यक्रम संयोजक अंकुर अग्रवाल, रीजन चेयरपर्सन धीरज मखीजा, अभिनव गोयल, अतुल जैन ,सागर ग्रोवर ,हिमांशु अरोड़ा आदि उपस्थित थे।