कोविड19 के विरुद्ध जंग में प्रशासन का जैन समाज करेगा हर संभव सहयोग

भगवान महावीर जंयती पर बांटे भोजन पेकेट
ऋषिकेश-भगवान महावीर जयंती आज कोरोना संकट की वजह से जैन समाज के लोगों ने बेहद सादगीपूर्ण तरीके से मनाई।कोविड19 की महामारी से देश और दुनियाभर के लोगों को निजात दिलाने के लिए जैन धर्म के अनुयायियों ने ईश्वर से मौन प्रार्थना की।इसके प्रश्चात कोतवाली पहुंचकर कोरोना की जंग में मदद के लिए प्रशासन को सहयोग का हाथ आगे बड़ाते हुए शहर में विभिन्न स्थानों पर जरुरतमंद लोगों के लिए 500 भोजन पेकेट सौपे।
जैन समाज के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री श्रवण कुमार जैन ने बताया कि तीर्थंकर महावीर भगवान के जन्म कल्याणक के आज इस महान पर्व के अवसर पर जैन समाज की और से पुलिस प्रशासन को गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए 500 भौजन पेकेट सौपैं गये।उन्होंने बताया दूसरे चरण में आगामी 10 अप्रैल को पुनः500 भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगे।उन्होंने कोरोना संकट में पुलिस प्रशासन के मानवीय प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना भी की।इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह सहित प्रमोद कुमार जैन , रमेश चंद जैन, अरविंद कुमार जैन उपाध्यक्ष, संजीव कुमार जैन , सुरेश चंद जैन आदि मोजूद रहे।