कोरोना वीरों “ने मधुबन आश्रम में दी राहत सामग्री

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश- देश इस वक्त संकट से जूझ रहा है। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में भी देशभर के सिथ कोरोना वायरस के कारण जनजीवन थम रखा है। लॉकडाउन की वजह से गरीबो के लिए हालात मुश्किल बने हुए हैं।हांलाकि पुलिस प्रशासन और अन्य सामाजिक संस्थाओं की और से लोगों तक भौजन एवं राशन पहुंचाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है।एसबीएम के पुरातन छात्र कोरोना वीर बनकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने में जुटे हुए हैं।
रविवार की दोपहर नगर के प्रतिष्ठित श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के पुरातन छात्र कैलाश गेट स्थित मधुबन आश्रम पहुंचे और आश्रम द्वारा कोरोना संकट में सैकड़ों लोगों के लिए रोजाना की जा रही भोजन व्यवस्था की सराहना करते हुए आश्रम के प्रयासों में सहभागिता के लिए राशन सामग्री आश्रम के परम पुज्यनीय अध्यक्ष परमानंद दास महाराज को सुपुर्द की।अपने बालसखा
मित्रों द्वारा भौजन व्यवस्था में आश्रम को सहयोग के लिए परमाध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने उनका आभार जताया।साथ ही उनके पुनित प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना भी की।इस दौरान रवि जैन,ललित मोहन मिश्रा,अनुज जैन,राजेश मनचंदा, सुरेंद्र कंडवाल, राजेंद्र पाण्डेय, मनोज शर्म,दीपक अरोड़ा आदि शामिल रहे।