सैकड़ों बीघा फसल पक कर तैयार,काटने को लॉक डाउन खत्म होने का इंतजार

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्र ऋषिकेश के श्यामपुर न्याय पंचायत की सोलह ग्राम सभाओं में गेंहूं और सरसों की फसल पक कर तैयार हो चुकी है,किन्तु लॉक डाउन के चलते किसान फसल काटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।इसका मुख्य कारण है कि फसल काटने के साथ ही आने वाली बड़ी संख्या में आने वाली दिक्कतों का सामना करना।जिनमें फसल मंडाई और ढुलाई के लिए थ्रेशर ट्रैक्टर्स और ट्रालियों का प्रबंध करना।गौरतलब है कि समय के साथ-साथ जनसंख्या वृद्धि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों का शहरीकरण हुआ है,इससे न केवल गांव कस्बों और अर्धशहरी क्षेत्रों में तब्दील होने के साथ ही कृषिभूमि पर बसावट होने के कारण खेत छोटे हो गए हैं


जिससे ज्यादातर किसान किराए के कृषि उपकरणों पर आश्रित हो गए हैं।लॉक डाउन के कारण गाड़ियों के इधर-उधर जाने पर प्रतिबन्ध के कारण किसान सम्बन्धित अधिकारियों से ट्रैक्टर-ट्राली सहित थ्रेशर लाने लेजाने की अनुमति नहीं ले पा रहे हैं।श्यामपुर खदरी में बँटाई पर खेती करने वाले कृषक फत्तू सिंह, शेखर सिंह और मुन्ना ने बताया कि दिन-रात आवारा पशुओं सहित जँगली सुवरों के झुण्ड गेंहूं की फसल रौंद रहे हैं लेकिन किसी भी कृषक द्वारा कटाई शुरू न करने के कारण चौतरफा नुकसान हो रहा है।इससे पूर्व बेमौसम की बर्षात और ओलावृष्टि से पहले ही फसल को काफी नुकसान पहुँच चुका है।स्थानीय कृषक और जैवविविधता समिति खदरी के अध्यक्ष पर्यावरण विद विनोद जुगलान विप्र का कहना है कि लॉक डाउन की वजह से सबसे अधिक नुकसान इस बार उन लघु-सीमान्त किसानों को होने वाला है जो किराए के उपकरणों से कटाई-मंडाई करवाते हैं।क्योंकि इस बार प्रवासी मजदूरों के स्वप्रदेश जाने के कारण मजदूरों की कमी भी रहने की पूरी आशंका है।ऐसे में अगर कहीं दुबारा असामयिक वर्षा हो गयी तो किसानों की आर्थिकी प्रभावित होना निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: