महापौर ने निरीक्षण कर रेलवे रोड़ स्थित आश्रम को बनवाया आइसोलेशन वार्ड

Dainik yog nagari news
निगम प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड बनाने की शुरु की कवायद

जरुरत पड़ने पर होटलों में भी बनाये जायेंगे आइसोलेशन वार्ड-महापौर

ऋषिकेश-कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार हर आवश्यक कदम उठा रहे नगर निगम प्रशासन ने अब किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के हाईटेक आश्रमों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की कवायद शुरू कर दी है।जरूरत पड़ने पर नगर के प्रमुख होटलों में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार कराये जायेंगे।इस बाबत महापौर द्वारा नगर निगम आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल को आदेशित कर दिया गया है।


शनिवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई की अगुवाई में नगर आयुक्त और कर्मचारियों की टीम ने रेलवे रोड़ स्थित दादू दयाल महानंद आश्रम का निरीक्षण किया।आश्रम में कमरों की स्थिति दुरूस्त पाये जानें एवं तमाम कमरों में सीसीटीवी केमरे की व्यवस्था से संतुष्ट दिखी महापौर के आदेश के बाद तत्काल आश्रम के 12 एसी युक्त कमरों में सेनिटाइजेशन कराया गया।बेहद खतरनाक बीमारी कोरोना से निपटने के लिए निगम प्रशासन हर आवश्यक कदम की जद्दोजहद में जुटा हुआ है।नगर के सेनिटाइजेशन एवं अन्य तमाम व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के बाद अब अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन. नगरी ऋषिकेश में आने वालें दिनों में वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड बनवाने की कवायद भी शुरू कर दी है।नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि आज रेलवे रोड़ स्थित दादू दयाल महानंद आश्रम का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सही पाये जाने पर आश्रम में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर सेनिटाइजेशन कराया गया।उन्होंने बताया कि कोई भी कोरोना सदिंंग्ध पाये जाने पर उसे उपचारार्थ आश्रम में शिफ्ट कराया जायेगा।इसके अलावा जरूरत पड़ने पर शहर के अन्य आश्रमों एवं होटलों में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार कराए जायेंगे।इस संदर्भ में नगर आयुक्त को आश्रमों एवं होटल संचालकों से आइसोलेशन वार्डो के लिए तैयार रहने के आदेश दिए गये हैं।इस दौरान नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, सफाई निरीक्षक सचिन, धीरेंद्र सेमवाल,अभिषेक ,नरेश खैरवाल आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: