कोरोना वायरस को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने की विधानसभा अध्यक्ष से फोन पर वार्ता

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश –कोरोना वायरस की महामारी से संपूर्ण देश चिंतित है। इस संबंध में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से दूरभाष पर उत्तराखंड की स्थिति के बारे में जानकारी भी प्राप्त की l
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दूरभाष पर उत्तराखंड में करोना वायरस से पीड़ित रोगियों, प्रदेश की सुरक्षा व सतर्कता तथा लॉकडाउन का पालन करने से संबंधित चर्चा वार्ता की ।उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर लोकसभा अध्यक्ष ने संपूर्ण देश के विधानसभा अध्यक्षों से विभिन्न प्रदेशों मे इस महामारी से बचाव एवं राहत कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं ।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस की इस महामारी से देशवासियों को बचाने के लिए शीर्ष नेतृत्व हर प्रकार से चिंतित है और पल-पल की जानकारी शीर्ष नेतृत्व को प्राप्त हो रही है। इसके लिए अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया ।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए जितना अधिक लॉकडाउन का पालन किया जाएगा और सोशल डिस्टेंस जितनी अधिक हो सकेगी उतना ही अधिक बचाव भी होगा ।लोकसभा अध्यक्ष से फोन पर हुई वार्ता के दौरान विधानसभा उन्हें आशवस्त करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में हर प्रकार से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है तथा जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है l जिससे जरूरतमंद लाभान्वित भी हो रहे हैं।