जरूरतमंदो को भोजन बांटने निकले “एसबीएम दूत”

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश-एसबीएम 92 एक्सप्रेस ग्रुप के सदस्यों ने भी कोरोना संकट की घड़ी में गरीब तबके की मदद के लिए सहयोग का हाथ आगे बड़ाया है।शनिवार की दोपहर ग्रुप से जुड़े सदस्यों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जरूरत मंद लोगों को लंच पेकेट बांटे।
जब-जब देश में कोई आपदा आई है, देश संकटों से घिरा है तो भूख मिटाने का संकट सबसे पहले आ खड़ा हुआ। तब-तब लोगों ने अनेकता में एकता के रंग को चटख किया है। मदद वाले हाथ अपने आप बढ़ते चले गए। यही भारतीयता की पहचान है। यही पुरातन भारतीय संस्कृति ने सिखाया भी है।ग्रुप की एडमिन निधि उनियाल ढंगवाल ने बताया कि ग्रुप से जुड़े तमाम सदस्य तीर्थ नगरी ऋषिकेश के प्रतिष्ठित श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज के वर्ष 92 बैच के स्टूडेंट्स हैं।पूर्व में एक नोबल कार्य के लिए तमाम सदस्यों द्वारा कुछ राशि एकत्र की गई थी
जिसे अब गरीबों की मदद में लगाया जायेगा।ग्रुप एडमिन निधि उनियाल ढंगवाल के अनुसार कोरोना की इस आपदा ने देश को एक सूत्र में रहने का संकल्प दिलाया है। सिखाया है कि जब भी कोई आफत आए, ऐसे ही हाथ बढ़ जाने चाहिए। शहर से लेकर गांव तक जिस तरह से भोजन दूत इस लॉकडाउन में निकल पड़े हैं, वह काबिले तारीफ है। भूख से व्याकुल लोग हर निवाले के बाद इसी भारतीयता के प्रयास से खुश हैं। संकट के इस सबसे मुश्किल दौर में घरों में बेठे गरीब और जरुरतमंद लोगों को उम्मीद थी कि कोई न कोई आएगा। उम्मीदों को पूरा करने दूत निकल पड़े हैं।राहत सामग्री बांटने वालों में रवि जैन,ललित मोहन मिश्रा,राजेश मनचंदा, सुरेंद्र कंडवाल, अतुल जैन,मनोज शर्मा आदि शामिल थे।