अनुराधा दीक्षित मिश्रा के कोरोना रैप सांग ने मचाई धूम

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश-कोरोनवायरस एक तरफ जहां देश में कोहराम मचाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स, शॉर्ट क्लिप, फनी वीडियोज़ और गाने भी खूब वायरल हो रहे हैं।
ऋषिकेश राजकीय महाविद्यालय की पूर्व महासचिव अनुराधा दीक्षित मिश्रा ने भी कोरोना सांग को लेकर अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत लिया है।कोरोना को लेकर अब तक कई सॉन्ग आ चुके हैं। इस बीच एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश की पूर्व महासचिव अनुराधा दीक्षित गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।गाने के बोल हैं ‘कोरोना जाओं ना हमें सताओं ..ओ कोरोना।
बेहद खूबसूरती के साथ अनुराधा ने अपनी सुरमई आवाज में इसे प्रस्तूत किया है। जिसे बेहद पंसद भी किया जा रहा है।उल्लेखनीय है जहां एक और पूरी दुनिया केरोना के कहर से कराह रही है।
वहीं दूसरी और टिकटाक पर कोरोना से जुड़े तरह तरह के वीडियो पोस्ट करने की होड़ मची हुई है।कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के गाने वायरल हो रहे हैं। इसमें राजस्थानी, हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी गाने शामिल हैं। किसी गाने में कोई सिंगर तो किसी गाने में कुछ महिलाएं गाने गा रही हैं। इसी कढी में ऋषिकेश की पूर्व महासचिव अनुराधा दीक्षित मिश्रा ने शाहजांहपुर से कोरोना सांग को रैप अंदाज में बेहद खूबसूरती से गाकर धूम मचा दी है।