विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के संदेश के बाद प्रदेशवासियों से घरों में प्रकाश करने की अपील

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश -कोरोना वायरस महामारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश को दिए गए तीसरे संबोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की एकजुटता की अपील पर 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की सभी लाइटें बंद कर अपने घर के दरवाज़े एवं बालकोनी पर मोमबत्ती, दिया, टॉर्च एवं मोबाइल की फ्लैश लाइट को जरूर जलाएं।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान लक्ष्मण रेखा ना लॉघ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का जरूर पालन करें।विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि एकजुट होकर हम प्रकाश की इस ताकत से कोरोना वायरस के अंधकार को मात दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रहे हैं एवं एकता का संकल्प लेकर हमें सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर कोरोना महामारी को जड़ से ख़त्म करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: