श्री राम नवमी पर जरूरत मन्दों की मदद को बढ़ाये हाथ

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश-कोरोना वायरस के कारण राज्य में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मदद करने वालों की कमी नहीं है।हर तरफ लोग स्वेच्छा से जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं।पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय जनता भी मददगार साबित हो रही है।हर कोई अपने स्तर से समय की इस विपरीत घड़ी में मदद करने को आगे आ रहा है।यह एक ऐसा अवसर है जब श्री दुर्गा अष्टमी के बाद श्री राम नवमी के अवसर नव रात्रि विश्राम पर लोग न केवल कंचक जिमाने पर स्वयं को पुण्य का भागी मानते है बल्कि मन्दिरों में विशाल भण्डारे के आयोजन किये जाते रहे हैं


किन्तु ऐसा पहली बार हुआ है कि कोरोना के कारण पूरा देश लॉक डाउन से गुजरने के कारण सभी आयोजन निरस्त कर दिए गये हैं लेकिन दानियों के हाथ कौन रोक सकता है लोग जरूरत मन्दों की यथा सम्भव मदद कर न केवल पुण्य लाभ ले रहे हैं बल्कि बल्कि सेवा भाव से पूरे विश्व को मानवता का संदेश भी दे रहे हैं।श्री राम नवमी के इस पुण्य पर्व पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने इस अवसर पर प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों की छत सहित आँगन में घी तेल के दीपक जलाकर शान्ति का सन्देश देंवें और साथ ही अपने आसपास रहने वाले जरूरतमन्दों को यथा सम्भव मदद करें।इतना ही नहीं श्री जुगलान ने इस कार्य की शुरुआत अपने घर से शुरू की।बाजार से आटा,तेल लाकर अपने पारिवारिक सदस्यों की मदद से छोटे-छोटे पैक बनाकर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों में वितरित किया।इस पुण्यकार्य में उनकी पारिवारिक मित्र डॉ सपना बिष्ट,संदीप घई सहित अमृतम जुगलान, ऊषा जुगलान,तंशिखा जुगलान, अनिशा जुगलान महत्वपूर्ण योगदान दिया।दूसरी ओर ग्राम सभा खड़क माफ में स्थानीय,किसान,समाजसेवी,डॉक्टर,स्कूल संचालक, शिक्षक,राजनेता,जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त युवा भी लगातार गरीबों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।शामिल हैं।राजनैतिक विचारधारों की भिन्नता के बाद भी जरूरत मन्दों की मदद के लिए यह लोग मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: