पुलिस के सहयोग से पार्षद बाटेंगे राहत सामग्री

Dainik yog nagari news
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने ली पार्षदों की बैठक
ऋषिकेश –ऋषिकेश कोतवाली पुलिस व नगर निगम पार्षद आपसी सहयोग से गरीबों में बाटेंगे राहत सामग्री । गुरुवार को आईएसबीटी परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता व नगर कोतवाल रितेश शाह के संचालन में नगर निगम पार्षदों की आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया।


विश्व भर में कोविड-19 महामारी के दौरान ऋषिकेश क्षेत्र में गरीबों व असहाय लोगों की सहायता को लेकर बांटी जा रही, राहत सामग्री को लेकर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस व नगर निगम पार्षदों के बीच आपसी सामंजस्य बनाये रखने को लेकर आज सीओ वीरेंद्र रावत ने निगम पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमें नगर पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में दो -दो पुलिसकर्मी सहयोगी के रूप में उपलब्ध कराए जाने को लेकर राहत सामग्री बटवाने को लेकर आपसी सहमति बनाई गई। राहत सामग्री बांटे जाने के दौरान नियंत्रण के लिऐ कोतवाली पुलिस द्वारा पास भी जारी किए जाएंगे । पुलिस क्षेत्राधिकारी विरेंद्र सिंह रावत ने कहां की कोई भी व्यक्ति अपने मन मुताबिक लोगों में राहत सामग्री का वितरण नहीं करेगा। इसके लिए पुलिस से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि लाँक डाउन की छूट समाप्त होने के बाद सड़कों पर घूमने वालो पर अब और सख्त कारवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: