लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर उतरी “अनिता”

व्यवस्थाओं को परख महापौर ने स्वयं बांटे जरूरतमंदो को भौजन के पेकेट
अफवाह फेलाकर आग से न खेलें लोग-मेयर
ऋषिकेश- कोरोना संकट काल में केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार व्यवस्थाओं को बनवाने और उनका अनुपालन कराने के लिए ऋषिकेश नगर निगम प्रशासन ने अपनी सम्पूर्ण ताकत झौंक रखी है। निगम महापौर अनिता ममगाई ने स्वंय अभियान की कमान संभाल रखी है।


वृहस्पतिवार को श्री रामनवमी पर्व की पूजा निपटाकर लॉकडाउन के दौरान सड़क पर उतर कर महापौर ने स्थिति का जायजा लिया। निगम अधिकारियों के साथ वृहस्पतिवार की दोपहर मेयर ममगाई ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर निगम के भौजन व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।अभियान पर निकली महापौर ने स्वंय अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को भौजन के पेकेट बांटे।

इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा। साथ ही, लोगों को भी जागरूक किया। महापौर ने बताया कि गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में प्रशासन के सहयोग से राशन व सब्जी की आपूर्ति सामान्य रखने की पूरी है तैयारी की जा चुकी है।प्रशासनिक अधिकारी तमाम व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।

कहा कि ,बस्तियों में चिन्हित कर निःशुल्क राशन लोगों को दिया जा रहा है।उन्होंने हाथ जोड़ते हुए शहरवासियों से अपील की कि अफवाह फैलाकर आग से न खेलें और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें।ताकि देवभूमि में कोरोोना वायरस के खतरों को टाला जा सकेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: