कोरोना मुक्ति के सजग पहरियों में पशु चिकित्साधिकारी भी हैं शामिल

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर नेपाली फार्म स्थित पशु चिकित्सालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के न केवल बीमार पशुओं का ईलाज किया जा रहा है बल्कि पशुपालकों में किसी तरह का कोई संक्रमण न हो इस बात का भी पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा है।इस बात की जानकारी पशु चिकित्साअधिकारी डॉ सपना बिष्ट ने दी।उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग राजकीय चिकित्सालय श्यामपुर की ओर से पशुओं से सम्बंधित सभी आपातकालीन सेवाएं पूर्ण रूप से उपलब्ध हैं।
साथ ही आने वाले पशु पालकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए शोशियल डिस्टेंस के लिए निश्चित दूरी पर गोल घेरे बनाये गये हैं ताकि आने वाला हर पशु पालक सामाजिक दूरी बनाए रखें।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों की सुविधा के लिए पशु चिकित्सा की आपातकालीन सेवाएं जारी हैं किसी भी प्रकार की पशुपालन सम्बंधित आपातकालीन स्थिति में राजकीय पशुचिकित्सा हेतु संपर्क किया जा सकता है किन्तु साथ ही पशु पालकों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि अनावश्यक रूप से फोन कर आपातकालीन सेवाएं बाधित न करें और पशु चिकित्सालय आते हुए निश्चित दूरी बनाए रखने में सहयोग करें।पशु पालकों की सुविधा हेतु चारा बैंक से भूसे के कॉम्पेक्ट ब्लॉक की सशुल्क सेवा जारी है।इसके लिए प्रति पशुपालक एक भूसा ब्लॉक दिए जाने की व्यवस्था की गई है।पशुपालक धैर्य का परिचय देते हुए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लेते हुए सभी सरकारी कर्मियों को सहयोग करें।राजकीय पशु चिकित्सालय श्यामपुर में मौजूद कर्मियों में पशु चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट रमेश। यादव,पशुधन सहायक सुरेन्द्र कुमार,पशुधन सहायक मनमोहन गुसाईं आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हैं।