भौजन वितरण व्यवस्था में सामने आई कमियों के बाद महापौर ने प्रशासनिक अधिकारियों की ली आपात बैठक

प्रशासन की अलग अलग टीमें अलग अलग क्षेत्रों में बांटेगी जरूरतमंदों को खाना
बैठक में महापौर ने रखा सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल
ऋषिकेश-नगर निगम प्रशासन ने बेहतर तालमेल के साथ नगर में गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों को भौजन वितरित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है।व्यवस्थाओं में सामने आई कमियों के बाद नगर निगम महापौर ने अनिता ममगाई ने प्रशासनिक अधिकारियों की आपात बैठक ली।
मंगलवार को सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखकर महापौर के कार्यालय के बाहर आयोजित बैठक में पिछले पांच दिनों से स्थानीय पुलिस प्रशासन, उपजिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में तहसील प्रशासन और नगर निगम की और पिछले पांच दिनों से बांटे रहे भौौजन.वितरण कार्यक्रम की समीक्षा करने के बाद व्यवस्था में सामने आई खामियों को देखते हुए तय किया गया गया।अब तीन अलग अलग क्षेत्रों का चयन करके मुश्किल हालातों से जूझ रहे लोगों तक भौजन एवं राहत सामग्री को पहुचांया जायेगा।
बैठक में तय हुआ कि तहसील की टीम बापू ग्राम, अमित ग्राम, सुमन विहार, गुमानीवाला, 20 बीघा, मनसा देवी क्षेत्र में भौजन बाटेगी।जबकि नगर निगम की टीम बैराज रोड ,आशुतोष नगर ,सपेरा बस्ती, देहरादून रोड ,एम्स रोड स्थित बागड़ी परिवार, सर्वहारा नगर, चंद्रेश्वर नगर, रेलवे स्टेशन, देहरादून रोड क्षेत्र में भोजन और खाद्य सामग्री वितरित करेगी।

कोतवाली पुलिस की टीम त्रिवेणी घाट, मायाकुंड, चार धाम यात्रा बस अड्डा, सड़क किनारे रहने वाले सभी भिक्षुक, शांति नगर, हीरालाल मार्ग स्थित बस्ती, बनखंडी, बैराज कॉलोनी, में भौजन पहुचायेगी।महापौर ममगाई ने बताया कि देश में छाये कोरोना संकट में हर व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए जहां केंद्र एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है ,वहीं हर गरीब और जरूरत मंद तक भौजन उपलब्ध कराना भी प्रशासन का कत्तर्व्य है ,जिसको लेकर निरंतर अभियान जारी है ।लेकिन तालमेल के अभाव की वजह से भौजन वितरण अभियान में पूर्ण सफलता नही मिल पा रही थी।कहीं तीन तीन जगह से लोगों को भौजन मिल जा रहा था और कहीं दो रोटी भी लोगों को मयस्सर नही हो पा रही थी।इन शिकायतों के सामने आने के बाद आज आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रशासन की तीन अलग अलग टीमें अलग अलग क्षेत्र निर्धारित कर भौजन वितरित करेंगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रेेेम लाल,नगर निगम आयुक्त नरेेंद्र क्ववीरियाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र रावत,तहसीलदार रेखा आर्य,कोतवाली प्रभारी रितेश शाह आदि मौजूद रहे।