ऋषिकेश में गैरजरूरी दुकानें खोलने से भी बाज नही आ रहे समाज के दुश्मन

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश- जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद भी कोविड-19 कोरोना संक्रमण को लेकर हालात भयावह बने हुए हैं। प्रधानमंत्री खुद इसको लेकर चितित हैं, लेकिन ऋषिकेश के लोग इस घातक संक्रमण को लेकर संजीदा नहीं है।
कोरोना के प्रति लापरवाही का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि लोग गैरजरूरी सामान की दुकानें भी खोल रहे हैं। प्रशासन ने सुबह 7से दोपहर1 बजे तक राशन, सब्जी, दूध आदि जरूरी सामान की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं, जबकि समाज के दुश्मन बाजार में लोग गैरजरूरी चीजों की दुकानें भी खोलने से बाज नही आ रहे। ले रहे हैं।
जागरूक लोगों एवं समाज सेवी संगठनों द्वारा इसकी वीडियोग्राफी कराने के बाद सोशल मीडिया में पोस्ट करने के बाद प्रशासन भी यहां हरकत में आ गया है।बताया जा रहा है कि कानून का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।।बता दें कि कल से सोशल मीडिया में नगर के सूपर मार्केट की वीडियो वायरल हो रखी है ,जिसमें वहां कास्मेटिक के दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर बेंठे थे।इस पोस्ट के वायरल होते ही लोग आग बबूला हो गये थे।विभिन्न कमेंट्स के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर कानून का सरेआम उल्लंघन कर अपनी दुकानदारी चमकाने वालों के खिलाफ कढी कारवाई की मांग जोरदार तरीके से की गई गई।जिसके बाद प्रशासन भी इस और चोकस हो गया है।जल्द ऐसे समाज के गुनहगारों के खिलाफ कारवाई हो सकती है।