कोरोना कर्मवीर लोगों के घर घर पहुंचा रहा सब्जियां

Dainik yog nagari news
ऋषिकेश-कोरोना संकट की घड़ी में जिंदगी की सांसें बचाने की जंग में हर कोई जूझ रहा है।तमाम प्रशासनिक कोशिशों के बावजूद हर मुश्किल में फसें लोगों तक मदद नही पहुंच पा रही है।ऐसा हो पाना संभव भी नही है।राहत की बात यह है कि प्रशासन के सहयोग के लिए समाजसेवी संस्थाओं की और से सहयोग का हाथ लगातार आगे बड़ाया जा रहा है।बात जौलीग्रांट क्षेत्र की करें तो संकट में यहां रह रहे लोगों के समक्ष भी हर गुजरता दिन नई मुश्किलें लेकर आ रहा है।
इन्हीं मुश्किल घड़ी में कुछ कोरोना कर्मवीर भी सामने आये हैं।जौलीग्रांट आर्दश नगर में रहने वाले युवा समाजसेवी गणेश रावत ने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की कमान थामने के बाद अब क्षेत्रवासियों सहित जौलीग्रान्ट व आस के विस्थापित क्षेत्र, केशवपुरी डोईवाला, रानीपोखरी में घर घर सस्ते मूल्य पर इस संकट की घड़ी में सब्जी पहुचाने का कार्य शुरू कर दिया है ।यही नही गणेश सब्जी के साथ साथ लोगों के सहयोग से एकत्र किए गये मास्क भी ग्रामीणों को मुफ्त बांट रहा है।उसके प्रयासों को क्षेत्रवासियों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।सामाज सेवी गणेश रावत ने बताया कि ऋषिकेश सब्जी मंडी में सप्लाई प्रभावित होने के बाद क्षेत्रवासियों के सामने सब्जियों की खरीदारी को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न. हो गया था।ऐसे में सब्जियों की कालाबाजारी और उनमें अचानक से आये उछाल के चलते क्षेत्रवासियों के आग्रह पर उन्होंने नो.प्रोफिट नो लोस पर सब्जी लोगों तक पहुचाने का कार्य शुरू कर दिया है।जरुरत मतं लोगों के घरों तक वह अपनी कार में सब्जियों को ढोकर पहुचायेंगे।