उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित ट्रेनी आईएएस अधिकारी ने जीती जंग

संवाददाता,देहरादून
15 मार्च को दून हॉस्पिटल में भर्ती ट्रेनी आईएफएस अधिकारी ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है । वह स्वस्थ हो गए हैं। उन्हें दून हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । मेडिकल जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है । जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अधिकारी के स्वस्थ होने पर स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है । जिस तरह से देश में कोरोनावायरस के संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।ऐसे में उत्तराखंड से यह राहत देने वाली खबर है ।कि कोरोना वायरस से संक्रमित ट्रेनी आईएफएस अधिकारी स्वस्थ हो गए हैं ।वे  अपने काम पर लौट आएंगे।


दो ट्रेनी अधिकारियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

एक के बाद एक राहत देने वाली खबर उत्तराखंड से आ रही है । दो आईएफएस अधिकारी जो कोरोनावायरस से संक्रमित हैं।  जिनका दून हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है । उनकी मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव आई है । डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती का कहना है कि एक और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों आईपीएस अधिकारियों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। फिलहाल आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के कुल 5 मरीज मिले हैं । जिसमें से एक को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है । 2 मरीजों के मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है । जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा । फ्रांस से आए एक 26 साल के युवक का कोटद्वार में इलाज चल रहा है।  जबकि कोरोना पॉजिटिव के एक अमेरिकी उद्योगपति का देहरादून में इलाज चल रहा है।  फिलहाल राहत की बात यह है कि उत्तराखंड में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला सामने नहीं आया है जो काफी राहत की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: